आज 400 करोड़ की है शार्क टैंक से एक करोड़ रुपये पाने वाली कंपनी ,केवल 2 जजों ने किया था पास

शार्क टैंक इंडिया का चौथा सीजन शुरू होने वाला है. पिछले तीन सीजन बहुत ही शानदार रहे हैं. यहां से कई कंपनियों को पैसा मिला है, जिसकी मदद से वे एक सफल बिजनेस बनकर उभरी हैं. लेकिन बहुत सी कंपनियां या आइडिया ऐसे भी हैं, जिन्हें पैसा तो नहीं मिला, मगर मार्गदर्शन जरूर हासिल हुआ. कुछ समय पहले एक कंपनी ने अपनी पिच शार्क टैंक की जजों के सामने पेश की थी. कंपनी को 1 करोड़ रुपया और मार्गदर्शन दोनों हासिल हुए. आज उसी कंपनी की वैल्यूएशन 400 करोड़ रुपये हो चुकी हैं. जी हां, एक करोड़ से 400 करोड़. शार्क टैंक शो भी इस कंपनी की सफलता को भुनाने की कोशिश में है. पॉपुलर शो के चौथे सीजन से पहले कुछ प्रोमो आए हैं. इन्हीं प्रोमो वीडियो में से एक में उस कंपनी और कंपनी के फाउंडर्स को दिखाया गया है. वे बता रहे हैं कि कैसे कंपनी को शार्क टैंक से सहारा मिला था. जिस कंपनी की हम बात कर रहे हैं, उसका नाम है प्रॉक्सी (Proxgy). यह कंपनी शार्क टैंक के पहले ही सीजन में आई थी. 2021 में जब शार्क टैंक शो टीवी पर आया तो इस कंपनी ने यहां अपना आइडिया रखा. जजों को यह पसंद आया और 1 करोड़ रुपये के निवेश की डील ...