मिलिए सुपर लेडी से 100 बार रिजेक्ट हुईं लेकिन नहीं मानी हार, खड़ी कर दी 2 लाख करोड़ की कंपनी



कैनवा की को-फाउंडर मेलेनिया पर्किंस की कहानी बताती है कि सपने देखना और हार न मानना ही सफलता की असली कुंजी है. 100 से ज्यादा बार वेंचर कैपिटलिस्ट से रिजेक्ट होने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और दुनिया को दिखा दिया कि मेहनत से कैसे एक आइडिया को हकीकत बनाया जा सकता है.

मेलेनिया पर्किंस ऑस्ट्रेलिया के एक यूनिवर्सिटी में पार्ट टाइम टीचिंग कर रहीं थीं. इसी दौरान उन्होंने महसूस किया कि बच्चों को डेस्कटॉप डिजाइन सॉफ्टवेयर सिखाना न केवल जटिल है, बल्कि काफी महंगा भी है. यहीं से उन्हें एक सरल और किफायती डिजाइनिंग प्लेटफॉर्म कैनवा  बनाने का विचार आया.

मेलानी ने अपने बॉयफ्रेंड (अब पति) क्लिफ ओब्रेच्ट के साथ मिलकर Fusion Books नाम का ईयरबुक पब्लिशिंग बिजनेस शुरू किया. यह उनकी पहली कोशिश थी. उन्होंने सिडनी के एक हेयर सैलून में इसका ऑफिस खोला. लेकिन उनकी असली उड़ान तब शुरू हुई जब उन्होंने Canva की नींव रखी.

हालांकि, मेलानी को Canva को शुरू करने के लिए फंड जुटाना आसान नहीं था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेलानी ने 100 से ज्यादा वेंचर कैपिटलिस्ट से संपर्क किया, लेकिन सभी ने उनका ऑफर ठुकरा दिया. इसके बावजूद वो हार नहीं मानीं. आखिरकार, उनकी मेहनत रंग लाई और Canva एक सफल स्टार्टअप बन गया.

Canva एक ऐसा ग्राफिक डिजाइन प्लेटफॉर्म है जहां बिना किसी तकनीकी ज्ञान के भी शानदार डिजाइन तैयार किए जा सकते हैं. आज इसका उपयोग प्रोफेशनल डिजाइनर्स के साथ-साथ आम लोग भी कर रहे हैं. कंपनी का मोटो ही है- "हर किसी के लिए डिजाइन."

Canva ने हाल ही में अपने विजुअल वर्कसूट को लॉन्च किया है. यह वर्कसूट गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, और एडोबी जैसे दिग्गजों को चुनौती दे रहा है. मेलानी का कहना है कि हम हर कर्मचारी और संगठन के लिए सरल और प्रभावी डिज़ाइन टूल्स ला रहे हैं.

आज Canva की वैल्यू 26 अरब डॉलर (2.08 लाख करोड़ रुपये) हो चुकी है. यह किसी भी महिला द्वारा स्थापित सबसे बड़ी कंपनी है. वहीं, मेलानी और क्लिफ की नेटवर्थ 7.8 अरब डॉलर तक पहुंच गई है. 


Comments

Popular posts from this blog

सेबी ने बाजार में लिस्टेड कंपनी को किया बैन, शेयर क्रैश,

MBA Chaiwala: कितनी संपत्ति के मालिक हैं , 26 की उम्र में चाय बेचकर बने करोड़पति

Shein ऐप की भारत में वापसी 5 साल पहले लगा था बैन, meesho और Myntra की बढ़ी टेंशन

ग्वालियर में हीरे का बड़ा भंडार! डायमंड ब्लॉक के लिए 35 गांवों की पहचान

Premanand Maharaj ji Net Worth : क्या वास्तव में उनके पास कोई संपत्ति है? जानें उनका खुद का जवाब