MobiKwik IPO: ₹572 करोड़ का इश्यू, ग्रे मार्केट में अभी से भागने लगा शेयर,11 दिसंबर को खुलने वाला है

 


Mobikwik Systems IPO: गुड़गांव की कंपनी मोबिक्विक सिस्टम्स का आईपीओ आ रहा है। कंपनी का 11 दिसंबर को खुलेगा। यह आईपीओ रिटेल निवेशकों के लिए 13 दिसंबर तक खुला रहेगा। यानी निवेशकों के पास 3 दिन का मौका रहेगा। कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड का ऐलान शुक्रवार को किया है। आइए डीटेल्स में जानते हैं कंपनी के आईपीओ के विषय में -


लॉट साइज

मोबिक्विक सिस्टम्स आईपीओ का प्राइस बैंड 265 रुपये से 279 रुपये तय किया गया है। कंपनी ने 53 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिस वजह से रिटेल निवशकों 14,787 रुपये का दांव लगाना होगा। बता दें, इस आईपीओ का साइज 572 करोड़ रुपये का है। कंपनी आईपीओ के जरिए 2.05 करोड़ फ्रेश शेयर जारी करेगी।

आईपीओ में कम से कम 75 प्रतिशत हिस्सा क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशन बायर्स के लिए आरक्षित रहेगा। वहीं, रिटेल निवेशकों के लिए अधिकतम 10 प्रतिशत हिस्सा आरक्षित रहेगा। नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए अधिकतम 15 प्रतिशत हिस्सा आरक्षित रहेगा।

कंपनी की वित्तीय स्थिति कैसी?

मोबिक्विक के लिए वित्त वर्ष 2024 शानदार साबित हुई थी। कंपनी को बीते वित्त वर्ष में 14.08 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। इससे पहले 15 सालों तक कंपनी को घाटा हुआ था। बता दें, वित्त वर्ष 2023 में कंपनी को 83.81 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। वहीं, तब कंपनी का रेवन्यू 540 करोड़ रुपये रहा था। जबकि बीते वर्ष के दौरान कंपनी का रेवन्यू बढ़कर 875 करोड़ रुपये का रहा था।

एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड और डीएम कैपिटल एडवाइजरी लिमिटेड को बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है। वहीं, लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया था। बता दें, कंपनी की बीएसई और एनएसई में लिस्टिंग प्रस्तावित है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

Comments

Popular posts from this blog

सेबी ने बाजार में लिस्टेड कंपनी को किया बैन, शेयर क्रैश,

MBA Chaiwala: कितनी संपत्ति के मालिक हैं , 26 की उम्र में चाय बेचकर बने करोड़पति

Shein ऐप की भारत में वापसी 5 साल पहले लगा था बैन, meesho और Myntra की बढ़ी टेंशन

ग्वालियर में हीरे का बड़ा भंडार! डायमंड ब्लॉक के लिए 35 गांवों की पहचान

Premanand Maharaj ji Net Worth : क्या वास्तव में उनके पास कोई संपत्ति है? जानें उनका खुद का जवाब