LIC Mutual Fund : ₹1 लाख करोड़ AUM का टारगेट, क्या IPO जल्द आएगा?

 


LIC Mutual Fund (LIC MF) का आईपीओ जल्द लॉन्च हो सकता है, लेकिन इसके लिए कंपनी का लक्ष्य है कि उसका Asset Under Management (AUM) ₹1 लाख करोड़ तक पहुंच जाए। कंपनी ने FY’26 तक यह टारगेट हासिल करने का लक्ष्य रखा है। फिलहाल LIC MF का AUM करीब ₹38,000 करोड़ है, जो FY’23 के ₹16,526 करोड़ से काफी ज्यादा है। FY’24 में कंपनी की ग्रोथ 67% रही, जबकि मौजूदा रन रेट 30% है।

LIC MF का टारगेट और स्ट्रैटेजी

LIC MF Asset Management Ltd के MD और CEO आर.के. झा के अनुसार, “हमारा लक्ष्य है कि जब हमारा AUM ₹1 लाख करोड़ तक पहुंचे, तब हमारे फंड्स में रिटेल या इक्विटी की हिस्सेदारी 65-70% हो। फिलहाल यह 47% है, जबकि 53% हिस्सेदारी Debt Funds की है।”

कंपनी ने इस टारगेट को हासिल करने के लिए कई कदम उठाए हैं, जैसे:

  1. LIC नेटवर्क का उपयोग: LIC की विशाल शाखाओं और नेटवर्क का उपयोग करते हुए नए ऑफिस खोलना।
  2. डिस्ट्रीब्यूशन चैनल्स का विस्तार: मल्टीप्लेटफॉर्म चैनल्स के जरिए पहुंच बढ़ाना।
  3. टेक्नोलॉजिकल सॉल्यूशंस का इस्तेमाल: आधुनिक तकनीकों का उपयोग करके निवेशकों को बेहतर अनुभव देना।

SIP में नए बदलाव

LIC MF ने निवेशकों को आकर्षित करने के लिए SIP (Systematic Investment Plan) की न्यूनतम राशि घटाई है।

  • डेली SIP: ₹300 से घटाकर ₹100 कर दी गई।
  • मंथली SIP: ₹1,000 से घटाकर ₹200 कर दी गई।

झा के अनुसार, “SIP हमारे लिए स्थिर और मजबूत ग्रोथ ड्राइवर है। इससे रिटेल निवेशकों की भागीदारी बढ़ाने में मदद मिलेगी।”

Comments

Popular posts from this blog

सेबी ने बाजार में लिस्टेड कंपनी को किया बैन, शेयर क्रैश,

MBA Chaiwala: कितनी संपत्ति के मालिक हैं , 26 की उम्र में चाय बेचकर बने करोड़पति

Shein ऐप की भारत में वापसी 5 साल पहले लगा था बैन, meesho और Myntra की बढ़ी टेंशन

ग्वालियर में हीरे का बड़ा भंडार! डायमंड ब्लॉक के लिए 35 गांवों की पहचान

Premanand Maharaj ji Net Worth : क्या वास्तव में उनके पास कोई संपत्ति है? जानें उनका खुद का जवाब