Credila Financial Services Limited ला सकती है 5000 करोड़ का IPO, SEBI की मंजूरी का इंतजार

   


एजुकेशन लोन देने वाली कंपनी Credila Financial Services Limited अपना आईपीओ मार्केट में लाने के लिए कमर कस चुका है. इसके लिए कंपनी ने मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास प्री-फाइल्ड DRHP (ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस) जमा किया है. क्रेडिला फाइनेंशियल सर्विसेज का पुराना नाम HDFC Credila Financial Services था. अगर कंपनी के आईपीओ को सेबी से मंजूरी मिल जाती है तो नए साल यानी 2025 में इसके आईपीओ के आने की संभावना है.

5000 करोड़ रुपये का IPO

सेबी को जमा किए दस्तावेज के मुताबिक क्रेडिला फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड IPO के जरिए 5,000 करोड़ रुपये से अधिक जुटाने की योजना बनाई है. इस प्रस्ताव को कंपनी की 26 दिसंबर 2024 को हुई असाधारण आम बैठक (EGM) में मंजूरी दी गई.

इस बैठक में शेयरधारकों ने न केवल IPO प्रस्ताव को मंजूरी दी, बल्कि संशोधित अनुच्छेद (Articles of Association) को अपनाने और कंपनी के कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना 2022 (ESOP-2022) में बदलाव के प्रस्तावों को भी स्वीकृति दी. बैठक की अध्यक्षता स्वतंत्र निदेशक और बोर्ड अध्यक्ष दामोदरननायर सुंदरम ने की.

प्रमुख हिस्सेदारी में बदलाव

कंपनी ने FY24 में अहम पदों पर कई बदलाव देखें. इस बदलाव के तहत EQT और ChrysCapital ने 90.01 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी. EQT के पास अब 72.01 फीसदी, ChrysCapital के पास 18 फीसदी और HDFC बैंक के पास 9.99 फीसदी की हिस्सेदारी है. यह बदलाव रिजर्व बैक ऑफ इंडिया (RBI) के निर्देश पर हुआ, जो HDFC लिमिटेड और HDFC बैंक के विलय के बाद जरूरी था.

वित्तीय प्रदर्शन में उछाल

क्रेडिला का FY24 में वित्तीय प्रदर्शन शानदार रहा. कंपनी का कर-पहले मुनाफा 708.37 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल के 370.21 करोड़ रुपये के लगभग दोगुना है. कंपनी के शिक्षा ऋण वितरण में 76% की बढ़त दर्ज की गई. इस बढ़त के बाद कंपनी का एजुकेशन लोन डिस्ट्रीब्यूशन 14,089 करोड़ रुपये तक पहुंचा. वहीं, कुल बकाया लोन संपत्तियां 84 फीसदी बढ़कर 28,187 करोड़ रुपये हो गईं.

डिस्क्लेमर– successmyntra पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगी.

Comments

Popular posts from this blog

सेबी ने बाजार में लिस्टेड कंपनी को किया बैन, शेयर क्रैश,

MBA Chaiwala: कितनी संपत्ति के मालिक हैं , 26 की उम्र में चाय बेचकर बने करोड़पति

Shein ऐप की भारत में वापसी 5 साल पहले लगा था बैन, meesho और Myntra की बढ़ी टेंशन

ग्वालियर में हीरे का बड़ा भंडार! डायमंड ब्लॉक के लिए 35 गांवों की पहचान

Premanand Maharaj ji Net Worth : क्या वास्तव में उनके पास कोई संपत्ति है? जानें उनका खुद का जवाब