ठुकराया 4 करोड़ का ऑफर, अब 5000 करोड़ की कंपनी के मालिक
कई बार असफलता अपने आइडिये पर काम करने वालों की बार-बार और बेहद कठिन परीक्षा लेती है. लेकिन ऐसे उदाहरणों की कमी नहीं है कि इन परीक्षाओं में खरे उतरने वाले आगे इतनी सफलता हासिल करते हैं कि ये दूसरों के लिए एक मिसाल बन जाते हैं. ऐसे ही एक शख्स हैं Gecko Robotics के Jake Loosararian. 3 साल की असफलता के बाद इस शख्स के सामने एक ऐसी परीक्षा आई जिसमें लगभग हर इंसान खुशी खुशी अपने सपने को छोड़ देता. हालांकि Jake अपने सपने पर कायम रहे और आज उनकी कंपनी अरबों के मूल्य वाली कंपनी बन चुकी है.
ये सक्सेस स्टोरी
साल 2015 में Jake को अपनी कंपनी पिट्सबर्ग स्थित Gecko Robotics को स्थापित करने के लिए संघर्ष करते हुए 3 साल हो चुके थे. कंपनी दीवारों पर चढ़ने में सक्षम ऐसे रोबोट तैयार करती है जो पावर प्लांट से लेकर न्यूक्लियर मिसाइल के इंफ्रास्ट्रक्चर की तेजी से जांच कर सकते थे. हालांकि पहले 3 साल में इस तकनीक को ज्यादा ग्राहक नहीं मिल रहे थे. स्थिति ये थी कि जैक के खाते में 150 डॉलर से भी कम बचे थे और वो अपने दोस्त के घर में फर्श पर सोते थे. इसी स्थिति में उन्होने अपने जीवन की सबसे बड़ी दुविधा का सामाना किया
जैक के मुताबिक उन्हें एक कस्टमर ने कंपनी खरीदने के लिए 5 लाख डॉलर का ऑफर किया. ये रकम उनके लिए किसी खजाने से कम नहीं थी. इस ऑफर ने उन्हें हिला दिया था. हालांकि काफी सोचने के बाद उन्होने अपने सपने से ही बंधे रहने की फैसला किया. समय के साथ उनका ये फैसला सही साबित हुआ.
पिछले साल हुए फंड जुटाने के राउंड के साथ कंपनी की वैल्यूएशन 63.3 करोड़ डॉलर पर पहुंच गई. कंपनी के ग्राहक में फिलहाल अमेरिकी नौसेना और अमेरिकी वायुसेना शामिल हैं.
कैसे बदली किस्मत
खास बात ये है कि जैक की किस्मत उसी समय बदली जब उन्हें ये हैरतअंगेज प्रस्ताव मिला था. इस ऑफर के बाद जैक ने सिलिकॉन वैली में स्टार्टअप को रफ्तार देने वाले Y Combinator के प्रतिनिधियों से बात की. ये वहीं स्टार्टअप एक्सीलेटर था जिसने Airbnb, Reddit, Dropbox और Stripe को सपोर्ट किया था. जैक के मुताबिक वो उस समय ये नहीं जानते थे कि Y Combinator क्या है. हालांकि प्रतिनिधियों ने कंपनी के आइडिये को देखते हुए उन्हें एप्लाई करने के लिए मना लिया. उनका आइडिया सलेक्ट हुआ और 7 फीसदी हिस्सेदारी के लिए 125000 डॉलर मिल गए.
खास बात ये है कि कुछ महीनों बाद जैक ने एक बड़े अरबपति निवेशक के ऑफर को भी मना कर दिया जिसने कंपनी के लिए एक करोड़ डॉलर का ऑफर किया था. जैक के मुताबिक अपने आइडिये पर भरोसे की वजह से ही वो इतने बड़े बड़े ऑफर को मना करने में सफल रहे और इसी भरोसे के वजह से ही उनकी कंपनी अब एक सफल स्टार्टअप में बदल चुकी है.
Comments
Post a Comment