Sagility India IPO..अमेरिका में हैं कंपनी के सभी कस्टमर्स, इस दिन आ रहा ये IPO
यह कंपनी सैगिलिटी इंडिया (Sagility India) लिमिटेड है. इसका IPO 5 नवंबर को सदस्यता के लिए खुल रहा है और 7 नवंबर को बंद हो जाएंगे. इस आईपीओ का साइज 2,106.60 करोड़ रुपये का है. इस आईपीओ के तहत सभी 70.22 शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए जारी किए जाएंगे.
एक मेनबोर्ड IPO 5 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपेन हो रहा है, जिसका प्राइस बैंड सिर्फ 30 रुपये प्रति शेयर है. यानी कि आपको 30 रुपये में ही इस कंपनी के एक शेयर आईपीओ सदस्यता के दौरान मिल सकता है. रिटेन निवेशकों को इस IPO में कम से कम 15000 रुपये का निवेश करना होगा. जिसके बदले में उन्हें इस कंपनी के 500 शेयर मिल सकते हैं.
दरअसल, यह कंपनी सैगिलिटी इंडिया (Sagility India) लिमिटेड है. इसका IPO 5 नवंबर को सदस्यता के लिए खुल रहा है और 7 नवंबर को बंद हो जाएंगे. इस आईपीओ का साइज 2,106.60 करोड़ रुपये का है. इस आईपीओ के तहत सभी 70.22 शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए जारी किए जाएंगे. फ्रेश इश्यू नहीं है. इस कंपनी के शेयर BSE और NSE दोनों जगहों पर लिस्ट होंगे.
कब लिस्ट होंगे कंपनी के शेयर
इस आईपीओ के 7 नंवबर को क्लोज होने के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 8 नवंबर 2024 को किया जाएगा. हालांकि Sagility India के शेयरों की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर 12 नवंबर 2024 को होगा. इसका प्राइस बैंड ₹28 से ₹30 प्रति शेयर तय किया गया है. जिसके लिए कम से कम रिटेल निवेशकों को इसमें 1 लॉट के लिए 15000 रुपये लगाने होंगे और उन्हें 500 शेयर मिल सकते हैं. sNII इसमें 14 लॉट के लिए कम से कम 2.10 लाख रुपये लगा सकते हैं.
इस आईपीओ के 7 नंवबर को क्लोज होने के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 8 नवंबर 2024 को किया जाएगा. हालांकि Sagility India के शेयरों की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर 12 नवंबर 2024 को होगा. इसका प्राइस बैंड ₹28 से ₹30 प्रति शेयर तय किया गया है. जिसके लिए कम से कम रिटेल निवेशकों को इसमें 1 लॉट के लिए 15000 रुपये लगाने होंगे और उन्हें 500 शेयर मिल सकते हैं. sNII इसमें 14 लॉट के लिए कम से कम 2.10 लाख रुपये लगा सकते हैं.
Comments
Post a Comment