Onyx Biotec IPO: 13 नवंबर को दस्तक देने को तैयार है ये फार्मास्यूटिकल कंपनी
इस महीने कई कंपनियों ने अपना IPO खोला है. कुछ IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुले हुए हैं तो कुछ आने वाले दिनों में पेश किए जाएंगे. उन्हीं आगामी IPO में से एक कंपनी Onyx Biotec है. इंजेक्शन के लिए स्टेराइल वाटर बनाने वाली पंजाब की Onyx Biotec, 13 नवंबर को अपना इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने वाली है. आईपीओ के जरिये कंपनी ने 29 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य बनाया है.
क्या है प्राइस बैंड?
निवेशक 13 नवंबर से 18 नवंबर के बीच बोली लगा सकते हैं. उसके बाद निवेशक 22 नवंबर से NSE SME पर Onyx Biotec के शेयरों में ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं. आईपीओ के जरिये कंपनी 29.34 करोड़ रुपये जुटाएगी जिसके लिए Onyx Biotec 48.1 लाख शेयरों को पूरी तरह से फ्रेश इश्यू करेगी. कंपनी के प्रमोटर संजय जैन, नरेश कुमार और फतेह पाल सिंह हैं. कंपनी के IPO का प्राइस बैंड 58-61 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. एक साथ निवेशक न्यूनतम लॉट साइज 2000 शेयरों का है. रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश की राशि 1 लाख 22 हजार रुपये है.
क्या कहता है GMP?
इन्वेस्टरगेन के मुताबिक अनलिस्टेड मार्केट में कंपनी के आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 5 रुपये है. प्राइस की तुलना में ये 8.2 फीसदी अधिक यानी 66 रुपये पर ट्रेड कर सकता है.
पैसों का क्या करेगी कंपनी?
कंपनी का कहना है कि इश्यू के जरिये मिले सब्सक्रिप्शन का इस्तेमाल वह मौजूदा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को अपग्रेड करने के लिए करेगी. इससे इतर कंपनी आईपीओ के जरिये जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल पहले से मौजूद कर्ज का भुगतान और ड्राई पाउडर इंजेक्शन के लिए मौजूद दो मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में से एक हाई स्पीड कार्टूनिंग पैकेजिंग लाइन की स्थापना के लिए करेगी.
क्या करती है कंपनी?
Onyx Biotec लिमिटेड एक दवा कंपनी है जो इंजेक्शन के लिए स्टेराइल वाटर की उपलब्धता कराती है. इससे इतर कंपनी फार्मास्यूटिकल कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग के रूप में भी कार्य करती है जो विदेश और भारत, दोनों ही बाजारों के लिए ड्राई पाउडर इंजेक्शन और ड्राई सिरप का कारोबार करती है. वित्त वर्ष 2022-23 और 2023-24 के समाप्त होने के बाद कंपनी के राजस्व में 35.99 फीसदी की बढ़त देखी गई. वहीं टैक्स के बाद प्रॉफिट (PAT) में भी 64.35 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई.
Comments
Post a Comment