Enviro Infra Engineers IPO, लिस्टिंग पर इतना मिल सकता है रिटर्न

 


Enviro Infra Engineers का IPO प्राइमरी मार्केट में खुल गया है. शुक्रवार, 22 नवंबर को कंपनी का IPO जारी हुआ था. कंपनी इस इश्यू से 650 करोड़ रुपये जुटा रही है. कंपनी वाटर एंड वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट्स (WWTP) बनाती और उसका मेंटेनेंस करती है. निवेशकों की ओर से कंपनी के IPO को काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. पहले दिन ही Enviro Infra Engineers के IPO को पूरी तरह से सब्सक्राइब कर लिया गया

क्या है मौजूदा GMP?

कंपनी को प्राइमरी मार्केट से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इन्वेस्टरगेन वेबसाइट के मुताबिक शनिवार, 23 नवंबर को कंपनी के IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 41 रुपया देखा गया है. यानी इसकी लिस्टिंग 27.7 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 189 रुपये पर हो सकती है. पहले दिन यानी 22 नवंबर को कंपनी के IPO का GMP 38 रुपये दर्ज किया गया था. यानी लिस्टिंग प्राइस से इसमें 25.68 फीसदी बढ़ोतरी दिख रही थी. मौजूदा GMP 148 रुपये के प्राइस बैंड वाले IPO को 189 रुपये के साथ लिस्ट करने का संकेत दे रहा है.

कैसा था पहला दिन?

Enviro Infra Engineers के IPO को पहले ही दिन कुल 6.38 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली हैं. जबकि कंपनी की ओर से ऑफर किए गए शेयरों की संख्या 3.07 करोड़ है. सब्सक्रिप्शन के अनुसार, IPO को 2.07 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है.

किसने कितना किया सब्सक्राइब?

कैटेगरी के हिसाब से देखें तो नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) ने इसे 2.98 गुना सब्सक्राइब किया गया है. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के हिस्से को 2.04 गुना सब्सक्राइब किया गया. रिटेल इन्वेस्टर्स (RIIs) की कैटेगरी में 1.70 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. कंपनी के IPO का प्राइस बैंड 140-148 रुपये है. इसमें 3.87 करोड़ नए शेयर जारी किए गए हैं वहीं 52.68 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) है जिस प्रमोटर्स बेच रहे हैं. मालूम हो कि प्रमोटर की हिस्सेदारी कंपनी में फिलहाल 93 फीसदी है.

Comments

Popular posts from this blog

सेबी ने बाजार में लिस्टेड कंपनी को किया बैन, शेयर क्रैश,

MBA Chaiwala: कितनी संपत्ति के मालिक हैं , 26 की उम्र में चाय बेचकर बने करोड़पति

Shein ऐप की भारत में वापसी 5 साल पहले लगा था बैन, meesho और Myntra की बढ़ी टेंशन

ग्वालियर में हीरे का बड़ा भंडार! डायमंड ब्लॉक के लिए 35 गांवों की पहचान

Premanand Maharaj ji Net Worth : क्या वास्तव में उनके पास कोई संपत्ति है? जानें उनका खुद का जवाब