JNK India IPO: धमाकेदार एंट्री इस IPO ने सबको चौंकाया!

 


जेएनके इंडिया के IPO को निवेशकों की ओर से भी जबरदस् रिस्पॉन् मिला था. इस IPO को 28.46 गुना सब्सक्राइब किया गया था, जिसमें से रिटेल इन्वेस्टर्सने 4.20 गुना सब्सक्राइब किया है.

शेयर बाजार (Stock Market) में एक और कंपनी ने शानदार शुरुआत की है. JNK इंडिया के शेयर आज यानी 30 अप्रैल को स्टॉक मार्केट में 621 प्रति शेयर पर लिस् हुए हैं. इस कंपनी के शेयरों ने लिस् होते हुए इश्यू प्राइस से 50 फीसदी का प्रीमियम दिया है, जबकि ग्रे मार्केट में इस कंपनी के शेयर 31 फीसदी की उछाल के साथ लिस् होने के लिए अनुमानित थे

जेएनके इंडिया के IPO को निवेशकों की ओर से भी जबरदस् रिस्पॉन् मिला था. इस IPO को 28.46 गुना सब्सक्राइब किया गया था, जिसमें से रिटेल इन्वेस्टर्स ने 4.20 गुना सब्सक्राइब किया है. निवेशकों ने 31.17 करोड़ इक्विटी शेयर के लिए बोली लगाई थी. क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशन ने इसे 75.72 गुना और नॉन इंस्टिट्यूशनल ने 23.26 गुना सब्सक्राइब किया है

जेएनके इंडिया के शेयरों (JNK India Share) ने दलाल स्ट्रीट पर अपने पहले कारोबारी सत्र की ठोस शुरुआत की. जेएनके इंडिया के शेयर NSE पर 621 रुपये पर लिस्टेड हुए, जो 415 रुपये के इश्यू प्राइस पर 49.64 प्रतिशत का प्रीमियम है. इसी तरह, स्टॉक ने बीएसई पर 49.40 प्रतिशत के प्रीमियम पर 620 रुपये पर शुरुआत की. रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में एक लॉट के लिए 14,940 का निवेश और अधिकतम 13 लॉट के लिए 194,220 निवेश करना था. कारोबार के अंत में JNK India के शेयर 67 फीसदी की तेजी के साथ 694 रुपये पर बंद हुआ.


Comments

Popular posts from this blog

IPOs Next Week: अगले हफ्ते से तगड़ी कमाई का मिलेगा मौका! आ रहे हैं ये 4 आईपीओ

Reliance Jio IPO: Reliance Jio का $100 Billion का IPO, लेकिन रिटेल यूनिट का IPO होगा बाद में!

4 NFO आज खुले हैं जाने इनमें निवेश करना किनके लिए फायदेमंद है?

NTPC Green Energy IPO: कब खुलेगा एनटीपीसी ग्रीन का आईपीओ

छोड़ रसूख वाली नौकरी और एक कमरे से शुरू की कंपनी, आज अरबों में भरत देसाई का कारोबार