JNK India IPO: धमाकेदार एंट्री इस IPO ने सबको चौंकाया!
जेएनके
इंडिया
के
IPO को
निवेशकों
की
ओर
से
भी
जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. इस IPO को 28.46 गुना सब्सक्राइब किया गया था, जिसमें से रिटेल इन्वेस्टर्सने 4.20 गुना सब्सक्राइब किया है.
शेयर
बाजार
(Stock Market) में
एक
और
कंपनी
ने
शानदार
शुरुआत
की
है.
JNK इंडिया
के
शेयर आज यानी 30 अप्रैल को स्टॉक मार्केट में ₹621 प्रति शेयर पर लिस्ट हुए हैं. इस कंपनी के शेयरों ने लिस्ट होते हुए इश्यू प्राइस से 50 फीसदी का प्रीमियम दिया है, जबकि ग्रे मार्केट में इस कंपनी के शेयर 31 फीसदी की उछाल के साथ लिस्ट होने के लिए अनुमानित थे.
जेएनके
इंडिया
के
IPO को
निवेशकों
की
ओर
से
भी
जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. इस IPO को 28.46 गुना सब्सक्राइब किया गया था, जिसमें से रिटेल इन्वेस्टर्स ने 4.20 गुना सब्सक्राइब किया है. निवेशकों ने 31.17 करोड़ इक्विटी शेयर के लिए बोली लगाई थी. क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशन ने इसे 75.72 गुना और नॉन इंस्टिट्यूशनल ने 23.26 गुना सब्सक्राइब किया है.
जेएनके
इंडिया
के
शेयरों
(JNK India Share) ने
दलाल
स्ट्रीट
पर
अपने
पहले
कारोबारी
सत्र
की
ठोस
शुरुआत
की.
जेएनके
इंडिया
के
शेयर
NSE पर
621 रुपये
पर
लिस्टेड हुए, जो 415 रुपये के इश्यू प्राइस पर 49.64 प्रतिशत का प्रीमियम है. इसी तरह, स्टॉक ने बीएसई पर 49.40 प्रतिशत के प्रीमियम पर 620 रुपये पर शुरुआत की. रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में एक लॉट के लिए ₹14,940 का निवेश और अधिकतम 13 लॉट के लिए ₹194,220 निवेश करना था. कारोबार के अंत में JNK India
के
शेयर
67 फीसदी
की
तेजी
के
साथ
694 रुपये
पर
बंद
हुआ.
Comments
Post a Comment