मंजू जैन ने स्वाद को बनाया ब्रांड, लॉकडाउन में बदली किस्मत और शौक को बनाया रोजगार,
मंजू जैन कौन हैं? नाम: मंजू जैन पहचान: महिला उद्यमी, होम-शेफ से फूड ब्रांड फाउंडर स्टार्टअप: Food Nation शुरुआत: छोटे स्तर पर, घर की रसोई से मंजू जैन उन महिलाओं में से हैं जिन्होंने यह साबित किया कि 👉 उम्र, संसाधन और बैकग्राउंड कभी भी सफलता की रुकावट नहीं होते। Food Nation क्या है? Food Nation एक भारतीय फूड ब्रांड है जो: घर जैसा स्वाद प्रिज़र्वेटिव कम / न के बराबर भारतीय पारंपरिक रेसिपी पर फोकस करता है। प्रोडक्ट कैटेगरी रेडी-टू-ईट और रेडी-टू-कुक फूड इंडियन स्नैक्स पारंपरिक मसाले और मिक्स घर के बने स्वाद वाले पैकेज्ड फूड 🌱 शुरुआत की कहानी (Startup Journey) 🔹 एक आम गृहिणी से उद्यमी तक मंजू जैन ने शुरुआत में: घर पर ही खाना बनाकर जान-पहचान और छोटे ऑर्डर्स से बिना किसी बड़े निवेश के Food Nation की नींव रखी। 👉 उनका फोकस था: “जैसा घर में बनता है, वैसा ही ग्राहक तक पहुँचे” 🔹 शुरुआती चुनौतियाँ ❌ ब्रांड पहचान नहीं ❌ पैकेजिंग और शेल्फ लाइफ की समस्या ❌ मार्केटिंग का अनुभव नहीं ❌ सप्लाई और स्केल की दिक्कत लेकिन मंजू जैन ने हार नहीं मानी। 📈 Growth Turning Point Food Nation की ग्रोथ का बड़ा कार...